Sunday, February 19, 2012

दो मुटल्ली(070212)
--------------------

दो मुटल्ली उड़ गईं
एक गईं परलोक
एक गई परदेस
हम रह गए इह लोक
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------
दो मुटल्ली उड़ गईं
अब कौन लुटाए दुलार
अब कौन दिखाए प्यार
हम किसका करें एतबार
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------
दो मुटल्ली उड़ गईं
कहां खाएं हम माल-पूआ
कहां खाएं हम पोहा-चाट
हम अब खाएं सूखा भात
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------
दो मुटल्ली उड़ गईं
एक के आंचल में समा जाएं
एक की चुनरी में सब मिल जाए
हम अब बोलो कहां टकटकी लगाएं
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------
दो मुटल्ली उड़ गईं
तुमसे चाहूं बता न पाऊं
तुमसे चाहूं बात कर न पाऊं
अब कहो - किससे कहूं, किससे छिपाऊं
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------
दो मुटल्ली उड़ गईं
एक को खूब सताया
एक को बहुत रुलाया
अब मैं बैठ-बैठ पछताया
दो मुटल्ली उड़ गईं
---------------------------
---------------------------

No comments:

Post a Comment